Menu
blogid : 212 postid : 51

बॉस सावधान! चमचों से बचिए

जरा हट के
जरा हट के
  • 59 Posts
  • 616 Comments

बॉस सावधान! चमचई करनेवालों को पहचानिए और उनसे बचिए, ये चमचे आपकी कब्र खोदने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, यह सच है पर आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे। आपके दफ्तर से जाते ही ये चमचे न सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं बल्कि आपको गाली भी पढ़ते हैं। इस बात को कोई आपसे कहेगा भी नहीं, क्योंकि सभी इस चमचे से डरते हैं। कमोवेश लगभग सभी दफ्तरों में बॉस को चमचई करने वाले लोग अधिक भाते हैं। इनके काम में भी बॉस को कोई त्रुटि नजर नहीं आती है। आप यकीन करें या न करें परंतु चमचई से फायदा ही फायदा है। एक तो आपको बॉस के करीब होने का अवसर प्राप्त होता है। वहीं, अन्य कर्मचारियों से काम भी कम करना पडऩा है। दफ्तर के सभी कर्मचारी चमचों से डरते हैं कि कहीं वह बॉस से शिकायत न कर दे। यह सोचकर कोई उलझने का प्रयास भी नहीं करता और न ही करेगा। चमचों को तरक्की भी समय-समय पर मिलती है, बॉस की चमचई जो उसने की है। चमचा बनने के लिए विद्वान होने की जरूरत नहीं है। बस भांप लीजिए कि बॉस की पसंद-नापंसद क्या है, वह क्या सुनना चाहते हैं? यदि उन्हें दबंग आदमी पसंद है तो किसी साथी को थोड़ा अपमानित कर दें, इसके पश्चात उसका गाली से स्वागत कर दें। यह भी उसे धमकी दे दें कि आपको नौकरी की परवाह नहीं है। यदि आप संबंधित संस्थान में नौकरी कर रहे हैं तो मेहरबानी कर रहे है। वर्ना आपके इर्द-गिर्द तो नौकरी देने वाली कंपनियों की लाइन लगी है। किसी न किसी तरह बॉस के पास यह बात तो पहुंच ही जाएगी, क्योंकि कई और चमचे पहले से ही लाइन हैं। बॉस सोचेंगे कि आपके जैसे दबंग और होनहार आदमी के बिना दफ्तर का काम कैसे चलेगा? फिर तो आप अपने मकसद में कामयाब हो गए। ये चमचे हर दिन किसी न किसी साथी की शिकायत बॉस से करते हैं। बॉस को लगता है कि छन-छनकर उनके पास सभी बातें पहुंच रही हैं। यह अलग बात है कि इसमें कुछ ऐसे लोग फंस जाते हैं, जो बिल्कुल निर्दोष होते हैं। हर दफ्तर में बॉस के करीब ऐसे लोगों की जमघट अधिक होती है। ऐसे ही चमचे बाद में बॉस की कब्र खोदने का काम भी करते हैं। क्योंकि, बॉस ने ऐसे चमचे को एक बार तो तरक्की दे दी, दूसरे के मूड में नहीं हैं। तब इन चमचों का असली रूप सामने आता है और ये बॉस के खिलाफ अभियान शुरू कर देते हैं और धीरे-धीरे उन्हें खोखला करना शुरू कर देते हैं। नतीजन, या तो बॉस का तबादला हो जाता है या फिर वे इस कदर गिर जाते हैं कि उन्हें संभलने में काफी वक्त लग जाता है। ऐसे चमचों की देखादेखी कई अन्य कर्मचारी भी सोचते हैं कि काश! उन्हें भी यह सौभाग्य प्राप्त होता। परंतु इससे बचने की जरूरत है, क्योंकि इस तरह के चमचों की तलवार का स्वाद चख चुके कोई दूसरे बॉस से यदि सामना हुआ तो वह तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देंगे। वहीं, आपकी प्रतिभा आपके साथ हर वक्त रहेगी। अत: प्रतिभा को जगाए रहिए, यही हमेशा आपका साथ देगी। बॉस को भी चाहिए कि काम के साथ हर कर्मचारी को बुलाकर उससे बात करे ताकि उसे सही हालात के बारे में जानकारी हो।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh